गेगा का खेडा विद्यालय में भामाशाह ने छात्रों को स्टेशनरी वितरित की

X
By - vijay |16 July 2025 11:23 AM IST
आकोला( रमेश चंद्र डाड) कस्बे के निकटवर्ती गेगा का खेडा गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह द्वारा छात्रों को स्टेशनरी वितरित की संस्था प्रधान चंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि कस्बे के भामाशाह भैरू लाल तिवाड़ी द्वारा गरीब,असहाय और आर्थिक रूप से कमजोर बालक-बालिकाओं को स्कूल बैग (कॉपी, किताब, पानी की बोतल सहित) वितरित किए। राजपूत कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। व्याख्याता पूरण मल वर्मा, व पुष्पेंद्र कुमार मंडारवाल, वरिष्ठ अध्यापक शिवचरण मीणा, वरिष्ठ अध्यापिका सुमन पारीक, वरिष्ठ अध्यापक संजय खंगार आदि अध्यापकगण उपस्थित थे।
Next Story
