भामाशाह ने स्वेटर किए वितरित

भामाशाह ने स्वेटर किए वितरित
X


आकोला (रमेश चन्द डाड) निकटवर्ती गांव मुणपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह मोहम्मद सद्दीक की ओर से विधालय के विधार्थियों को स्वेटर वितरित कर सर्दी से बचाव हेतु अनुकरणीय पहल की। स्वेटर पाकर बच्चे बड़े खुश हुए।विदित रहे शिक्षक मोहम्मद सद्दीक इसी विधालय में शिक्षण सेवा दे रहे हैं। साथ ही बच्चों के प्रति अपनी भावना से गर्म स्वेटर बच्चों को भेंट कर परोपकार की भावना का उदाहरण प्रस्तुत किया। विधालय के प्रधानाध्यापक गोविंद कुमार पारीक एवं शिक्षक स्टाफ बाबूलाल, सुनील पाल , सत्यनारायण सोनी आदि स्टाफ ने इस परोपकारी कार्य को लेकर मोहम्मद सद्दीक का सम्मान किया।

Tags

Next Story