भामाशाह राठी शिक्षा विभूषण से सम्मानित
भीलवाड़ा। उदयपुर में राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भामाशाह गोपाल राठी को स्मृति चिह्न देकर शिक्षा विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया। राजकीय संस्कृत प्रवेशिका विद्यालय खेड़ा श्रीनगर (नसीराबाद) को सरपंच दिलिप राठी के आग्रह पर सन 2021 मे गोद लेकर भामाशाह गोपाल राठी ने विद्यालय की काया पलट करते हुए 2 करोड़ 32 लाख रुपए लागत से पुराने जीर्ण शीर्ण भवन को ध्वस्त करवा कर दो मंजिला 20 कक्षा कक्षों मय फर्नीचर सहित विद्यालय में आंगनबाड़ी भवन, मय डबल मंजिल बरामदे,छात्र छात्राओं के शौचालय, 500 छात्र हेतु आधुनिक फर्नीचर, वाटर कूलर, बोरिंग सीसी ग्राउंड फर्श व मंच का निर्माण करवा कर नये आयाम किये।
Next Story