छप्पनभोग महोत्सव पर कोटड़ी श्याम में पैदल यात्रियों के लिए भंडारा शुरू

By - vijay |1 Sept 2025 12:23 PM IST
उदलियास | पुरावतो के आकोला कोदूकोटा रोड पर विशाल छप्पनभोग व जलझूलन महोत्सव पर कोटड़ी श्याम पैदल यात्रियों के लिए भंडारा लगाया , सुनील गर्ग ने बताया कि आकोला में कोटड़ी चारभुजा के पैदल यात्रियों के लिए भंडारा मंगलवार को लगाया गया जिसमें सीएसए ग्रुप द्वारा फलाहारी नाश्ता साबूदाने की खिचड़ी केसरिया ठंडाई केले चाय कॉफी की यात्रियों के लिए भंडारा में सुविधा मिलेगी मंगलवार को कोटड़ी श्याम भंडारे में 12 बजे 56 भोग लगाया जाएगा l बुधवार को 10,15 बजे भंडारा का समापन कर कोटड़ी श्याम को दर्शन के लिए निकलेंगे l युवा सुनील गर्ग,अनिल शर्मा,लक्ष्मण दरोगा,कमल सुथार,दिनेश कुम्हार सांवरिया शर्मा मौजूद थे
Next Story
