भारत विकास परिषद द्वारा 6 दिवसीय बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ

भीलवाड़ा-हलचल, भारत विकास परिषद नेताजी सुभाष शाखा द्वारा 6 दिवसीय बाल संस्कार शिविर का विधिवत शुभारंभ एवं अवलोकन संतोष कोलोनी में पंचमुखी हनुमान मंदिर पर केंद्रीय संस्कार प्रकल्प सदस्य मुकेश लाठी प्रांतीय संयुक्त महासचिव शिवम प्रहलादका प्रांतीय अभिरूप शिविर सहसमन्वयिका शारदा चेचानी ,जिला समन्वयक महावीर सोनी , प्रांतीय समूहगान संयोजक राजेश चेचानी पूर्व शाखा अध्यक्ष अमित काबरा द्वारा किया गया । इसी स्थान पर एक 7 दिवसीय निशुल्क मेंहदी प्रशिक्षण शिविर चल रहा है जिसमे प्रशिक्षिका पिकि लढा़ अपनी सेवाएं निशुल्क दे रही है । बाल संस्कार शिविर में शाखा के सदस्य भगवान स्वरूप नकलक , गीतिका नकलक द्वारा बच्चों को रामायण के पात्रों द्वारा परिषद के पांचो प्रकल्पों का महत्व बहुत ही सरल तरीके से समझाया हमें राम की तरह आज्ञाकारी लक्ष्मण की तरह सेवाभावी सीता की तरह संस्कारवान और भरत की तरह समर्पण की भावना रखनी चाहिए उन्होंने प्रातः काल उठते ही बच्चों को कराग्रे वस्ते लक्ष्मी:, कर मध्य सरस्वती ,कर मुले तू गोविंद ,प्रभाते कर दर्शनम् जैसे मंत्रों का उच्चारण करना व उनका महत्व भी समझाया गीतिका जी ने बहुत सुंदर तरीके से स्वतंत्रता सेनानियों वह रामायण जैसे धार्मिक ग्रंथो पर बच्चों से प्रश्नोत्तरी भी की सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कार भी वितरण किया गया सभी बच्चों को परिषद परिवार की ओर से कॉपी व पेन दिए गए कक्षा समाप्ति के पश्चात बच्चों में फल वितरित किए गए बाल संस्कार शिविर में आज 70 बच्चों की उपस्थिति रही संस्कार शिविर में अध्यक्ष पंकज लोहिया,सचिव कैलाश शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेश रावत , संयोजिका संस्कार आशा दरगड़ , उषा सोमानी , सीमा बिरला, सुमित्रा झंवर, सुनीता रावत, करुणा लोहिया, सुमित जैन ,मधुसूदन कलानी का सहयोग रहा। यह जानकारी महिला सहभागिता संयोजिका मधु लढां ने दी।

Tags

Next Story