भारत विकास परिषद विवेकानंद ने किया गुरुजनों का छात्रों का सम्मान

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद, स्वामी विवेकानंद शाखा ने मंगलवार को छठा 'गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन' कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम शिक्षा के प्रति सम्मान और छात्रों के प्रोत्साहन के उद्देश्य से दो प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों - ऋषि श्रृंग उच्च माध्यमिक विद्यालय और ऋषि श्रृंग वेद संस्थान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत, परिषद के सदस्यों ने सबसे पहले ऋषि श्रृंग उच्च माध्यमिक विद्यालय में 14 गुरुजनों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस दौरान, 252 छात्रों की उपस्थिति रही, जिनमें से 8 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इसके बाद, ऋषि श्रृंग वेद संस्थान में 3 गुरुजनों को उनके समर्पण के लिए सम्मानित किया गया और 40 उपस्थित छात्रों में से 3 उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। दोनों कार्यक्रमों में परिषद के 6 सदस्यों ने भाग लिया। शाखा के सचिव के.जी. सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य उदबोधन रजनीकांत आचार्य का रहा। उन्होंने गुरु और शिष्य के रिश्ते का महत्व बताते हुए गुरुजनों को बच्चों को सफल बनाने में विशेष योगदान देने का आह्वान किया। यह कार्यक्रम गुरुओं के प्रति सम्मान और छात्रों को प्रेरित करने की परिषद की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह आयोजन शाखा के कुल 10 विद्यालयों में से दो में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन 'वंदे मातरम' के साथ हुआ।

Tags

Next Story