भारत विकास परिषद विवेकानंद का चिकित्सा शिविर 20 को

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से 20 जुलाई रविवार को चिकित्सा एवं दवा वितरण सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। शाखा के सचिव के जी सोनी ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से बीपी एवं शुगर जांच शिविर के साथ ही मधुमेह दवा वितरण और एक्यूप्रेशर और फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। एक्यूप्रेशर चिकित्सा बालकिशन पारीक, वंदना अग्रवाल, सरोज पोद्दार और फिजियोथेरेपी चिकित्सा डॉक्टर वर्षा काबरा करेगी। शिविर से पहले कल सुबह योग गुरु कलकीराम पारीक योग का अभ्यास करवाएंगे। कार्यक्रम में तुलसी गमला वितरण भी किया जाएगा। सुबह 9:30 बजे कार्यकारिणी की बैठक होगी और बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी सुबह 11:00 बजे महिला सहभागिता रीजनल बैठक डॉ.आशा मेहता के सानिध्य आयोजित होगी।

Tags

Next Story