गंगापुर में भारत विकास परिषद द्वारा नन्ही परियों का किया स्वागत

गंगापुर में भारत विकास परिषद द्वारा नन्ही परियों का किया स्वागत
X


गंगापुर दिनेश लक्षकार

सेवा व संस्कार के जीवंत नव स्वरूप व महिला जागरूकता अभियान के तहत*बेटी बढ़ाओ,बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ,बेटी अपनाओ प्रकल्प के अंतर्गत भारत विकास परिषद शाखा गंगापुर की मातृ शक्ति द्वारा "नन्ही परियों के स्वागत" एवं प्रसूता बहनों का अभिनंदन का सम्मान एवं स्वागत किया गया l

मासिक कार्यक्रम मे 9 प्रसूताओ को ऊपरना ओढाकर उन्हें गुङ, गोला,चने, बिस्किट एवं नन्ही परियों को पोशाक के किट वितरण किए।

एनीमिया की कमी पाए जाने पर प्रसूता को लोहे की कङाई दी गई एवं परिजनों के साथ आए हुए बच्चों को "मुस्कान" कार्यक्रम के तहत कॉपी, रबड़, पेंसिल स्टेशनरी का सामान एवं चिप्स ,बिस्किट वितरण किए गए ।

एनीमिया मुक्त अभियान के तहत महिला जागरूकता प्रमुख पूजा लोहिया ने प्रसुताओं को खून की कमी पाए जाने पर संतुलित आहार लेने के बारे मैं जानकारी दी।

इस आयोजन में महिला संयोजिका दीपिका सोनी, महिला जागरूकता संयोजिका पूजा लोहिया,बेटी बचाओ प्रकल्प संयोजिका, दया सैनी, , रीना समदानी, निशा समदानी, नीरू जैन रेखा नौलखा आदि की उपस्थिति रही।

Next Story