भारत विकास परिषद सेतु बनकर करायेगा 45 हजार बालिकाओं की एनिमीया जांच

भीलवाड़ा । एनीमिया मुक्त राजस्थान के अंतर्गत 5 अगस्त को पूरे प्रदेश में होने वाले जांच शिविरों में राजस्थान मध्य प्रांत के अंतर्गत आने वाले चार जिलों अजमेर ,भीलवाड़ा ,ब्यावर और राजसमंद में विभिन्न विद्यालयों की 45000 बालिकाओं की ,भारत विकास परिषद के कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग एवं विद्यालयों के मध्य सेतु बनकर एनिमीया जांच करायेगे । इसे हेतू परिषद के कार्यकर्ता सभी विद्यालय में पहुंचेंगे तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीयो के साथ मिलकर एनीमिया जांच करवाएंगे तथा बालिकाओं को चने व गुड़ के पैकेट वितरित किए जाएंगे‌ व दवाइयां स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

इस हेतु सभी चार जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीयों से मिलकर चर्चा कर संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित कराया गया है । परिषद की सहभागिता होने से अधिकतम बालिकाओं को इसका लाभ मिल सकेगा। यह जानकारी राजस्थान मध्य प्रांत के महासचिव आंनद सिंह राठौड़ ने दी।

Next Story