भारत विकास परिषद आज बहायेगी देशभक्ति गीतों की रसधारा, 12 घंटे चलेगी प्रतियोगिता

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत रविवार को महाराणा प्रताप सभागार में सुबह 9 बजे से देशभक्ति गीतों की रसधारा बहायेगी। शक्ति का संचार करने वाली राष्ट्रप्रेम, देशभक्ति एवं लोक संस्कृति से ओत-प्रोत प्रान्त स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता-2024 (हिन्दी, संस्कृत एवं लोकगीत) की विभिन्न सत्रों में 12 घंटे चलने वाली इस प्रतियोगिता में एक दल को प्रस्तुति के लिए 7 मिनट दिए जाएंगे। 22 दल 660 मिनट तक प्रतियोगिता को अनवरत जारी रखेंगे। प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर, केकड़ी व शाहपुरा के दल भाग लेंगे। दलों के नाम महापुरुषों के नाम पर रहेंगे। प्रतियोगिता में निर्णायक ताल, स्वर वेशभूषा एवं गीत की प्रस्तुति को देखते हुए अंक प्रदान करेंगे।

राजन महाराज करेंगे उद्घाटन

प्रतियोगिता का गणेश सुबह 9 बजे कोलकाता के मानस मर्मज्ञ राजन महाराज मंगलाचरण से करेंगे। अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी करेंगे। सत्र में विशिष्ट अतिथि मध्य प्रांत के पूर्व अध्यक्ष पारसमल बोहरा होंगे। समापन समारोह में क्षेत्रीय महासचिव संदीप बाल्दी मुख्य अतिथि होंगे जबकि मध्य प्रांत के पूर्व अध्यक्ष कैलाश अजमेरा व रीजनल पर्यवेक्षक एवं क्षेत्रीय सचिव संपर्क संजीव भारद्वाज विशिष्ट अतिथि होंगे। मध्य प्रांत के महासचिव आनंद सिंह राठौड़, वित्त सचिव शिवम प्रहलादका, प्रांतीय संयोजक सर्वेश विजय, प्रांतीय सह संयोजक राजेश चेचाणी, आयोजक शाखा नेताजी सुभाष के अध्यक्ष अमित काबरा, सचिव पंकज लोहिया, वित्त सचिव महेंद्र माहेश्वरी, प्रकल्प प्रभारी गिरधारी लाल डागा आदि का सहयोग रहेगा।

Next Story