भारत विकास परिषद का सामूहिक गरबा महोत्सव 4 से रामस्नेही वाटिका में

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद की राजस्थान मध्य प्रांत की सेवारत और संस्कार के कार्यों में संलग्न भीलवाड़ा की विवेकानंद, प्रताप, सुभाष, भगत सिंह, वीर शिवाजी, मीरा की और से गरबा महोत्सव 4 से 6 अक्टूबर तक माणिक्य नगर स्थित रामसनेही वाटिका में किया जाएगा। गरबा महोत्सव प्रतिदिन रात्रि 7:30 से 10:30 बजे तक रहेगा। गरबा महोत्सव में परिषद परिवार के सदस्य ही भाग लेंगे। श्रेष्ठ गरबा दो ताली, दीपक गरबा होंगे। सभी सदस्यों को पास वही आवंटित किए जाएंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारी में सभी शाखाएं जुटी हुई है। विशेष रूप से पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष पारसमल बोहरा, शहर समन्वयक श्याम कुमावत, भगत सिंह शाखा के अध्यक्ष अनुज मुछाल, सचिव दीपेश खंडेलवाल व्यवस्थाएं देख रहे हैं। नियमित रूप से मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाएगी। भारत विकास परिषद की सभी शाखों ने आमजन से भी आग्रह किया कि वह गरबा स्थलों पर परंपरागत परिधान पहनकर जाएं। मर्यादा बनाए रखें। भजनों पर ही गरबा हो।

Next Story