भारतीय किसान संघ ने ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में विभिन्न समस्या निवारण की रखी मांग

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) भारतीय किसान संघ प्रतिनिधियों ने कल सोमवार को कोटड़ी में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को किसानो की विभिन्न समस्या निवारण की अधिकारियों से हल करवाने की मांग रखी । भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल कुम्हार ने बताया कि प्रदेश अफीम आयाम प्रमुख भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश बद्रीलाल जाट एवम तहसील मंत्री भैरूलाल जाट के सानिध्य में कोटड़ी ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई शिविर में जिला कलेक्टर संधू को किसानो की विभिन्न समस्या निवारण की मांग की, जिसमे बताया गया कि कृषि कनेक्शन की डीपी जल जाने पर समय पर नहीं लगाने से फसल जल जाना, बिजली लाइन रखरखाव के अभाव में पेड़ पौधों की टहनियों-पत्तियों से ढकी होने से बिजली आपूर्ति बार बार ट्रिपिंग होना, एफ आर टी टीम को पाबंद कर बिजली लाइन रखरखाव में सुधार करवाना, बिजली दिन में अनवरत सप्लाई सुचारू रखना, ट्रिपिंग को रजिस्टर संधारण करना, एक वर्ष से अधिक थ्री फेज कनेक्शन डिमांड राशि जमा बावजूद कनेक्शन नहीं दिया जाना, चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाना, नंदी को समस्या को यथोचित निदान, कोटड़ी कृषक सेवा सहकारी समिति सवाईपुर के अधीन ग्यारह ग्राम पंचायत के हजारों किसानों के शेयर का अब तक बोनस नही दिया जाना, ब्याज देय नही होना, संस्था को ऑनलाइन करवाना, संस्था को घाटे में बताकर किसानो से ठगी करना, संस्था की उच्च स्तरीय जांच करवाकर किसानो को राहत दिलवाना, राजस्व विभाग में ऑनलाइन नक्शा, नकल आदि में अशुद्धियां को कैंप लगाकर निवारण करवाना, किसान समान निधि मेआक्षेप निस्तारण इनकम टेक्स आदि, पटवार भवन में पूर्व की सरकारों द्वारा दिए हुए टेलीफोन न चालू करवाना, जिससे किसान को पटवारी संबंधी कार्य सुगम हो सके आदि समस्याओं की निवारण हेतु मांग की ।।