भारतीय किसान संघ ग्राम समिति ने किसानों की विभिन्न समस्या समाधान की मांग को लेकर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान संघ ग्राम समिति ने किसानों की विभिन्न समस्या समाधान की मांग को लेकर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) भारतीय किसान संघ किसानों के विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को बड़लियास उप तहसील मुख्यालय पर नायब तहसीलदार मदनलाल शर्मा को ज्ञापन सौपा । सवाईपुर तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल प्रजापत व बड़लियास तहसील भंवरलाल जाट के सानिध्य में भारत सरकार, केंद्रीय कृषि मंत्री,मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम किसानों की विभिन्न समस्या को लेकर नायब तहसीलदार मदन लाल शर्मा को ज्ञापन सौपा ।

गुरुवार को भारतीय किसान संघ ग्राम स्तरीय समिति द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौपा, ज्ञापन में बताया गया कि किसानों को कृषि सिंचाई, बिजली, सहकारिता, फसल बीमा, आपदा अनुदान, समर्थन मूल्य व विपणन, राजस्व व उपनिवेशन सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की । वही रास्तों को राजस्व रिकार्ड दर्ज कर आम रास्तों को अतिक्रमण मुक्त कर ग्रेवल डामर युक्त करना, चारागाह भूमि अतिक्रमण हटाकर नरेगा के माध्यम से अभ्यारण्य विकसित करना, गांव में प्रत्येक घर स्वच्छ जल हेतु आपूर्ति लाइन डालना, अतिवृष्टि से खरीफ फसल खराबा पटवारी द्वारा गिरदावरी करवा कर आपदा अनुदान दिलाना, क्रॉप कटिंग सुदृढ़ निगरानी व्यवस्था में कर फसल खराबे में बीमा क्लेम दिलवाना, फसल बीमा योजना में बदलाव कर खड़ी फसलों में व्यक्तिगत क्लेम दर्ज करने ब मिड सर्व के आधार पर बीमा क्लेम देना, फेक्ट्रियो द्वारा बनास नदी में छोड़ने वाले पर कार्यवाही करना, जंगली सुअर, रोजड़े आदि से पक्की फसलों को नुकसान से बचाने हेतु उचित प्रबंध करना, ग्राम पंचायत में श्मशान भूमि आवंटन करना, सहकारी समिति में बैंक की तरह पारदर्शिता लाना आदि कई समस्या निस्तारण हेतु ज्ञापन दिया गया ।

इस दौरान तहसील मंत्री बड़लियास रमेश नाथ,बड़लियास तहसील अफीम आयाम प्रमुख भंवर लाल सुथार, जिला अफीम आयाम प्रमुख रामपाल जाट, नारायण नाथ, बालमुकुंद जायसवाल, मुकेश जाट, उदयलाल जाट, शिवराज जाट, प्रभु लाल जाट, बन्ना लाल जाट, भंवर लाल, देवबक्ष, नारायण साहू, गोदु सालवी, देवा भील, प्रहलाद सालवी, रोशन गाडरी आदि कई उपस्थित रहे ।।

Tags

Next Story