भारतीय सिंधु सभा ने होली पर लिया महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन एवं संतों से आशीर्वाद

भारतीय सिंधु सभा ने होली पर लिया महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन एवं संतों से आशीर्वाद
X

भीलवाड़ा। भारतीय सिंधु सभा जिला एवं नगर इकाई के सभी सदस्यों द्वारा आज होली के अवसर पर हरी शेवा धाम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, गोविंद धाम सिंधु नगर के महंत गणेश दास, पूज्य दादा साहब झूलेलाल मंदिर एवं मां इच्छापूर्णि दुर्गा माता मंदिर की पारो बहन से आशीर्वाद लिया। जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि, महंत गणेशदास जी के "लाल गुलाल बसंत ऋतु आई रे" गीत से भक्त झूम उठे, ढोलक की थाप पर भजन एवं कीर्तन गाकर होली महोत्सव मनाया गया। पारी माता मन्दिर की भगवती दीदी, ओम प्रकाश गुलाबानी, किशोर कृपलानी, दौलतराम सामतानी, गंगाराम पेश्वानी ने भजन प्रस्तुत किये।

जिसमें वीरुमल पुरसानी, परमानंद गुरनानी, लालचंद नथरानी, परमानंद सोनी, नरेंद्र रामचन्दानी , धीरज पेशवानी, कमल वेशनानी, आसनदास लीमानी,पुरषोत्तम परियानी, ढालुमल सोनी, बलराम किशनानी, जितेन्द्र रंगलानी, दीपक खूबवानी, बाबूलाल बाबानी आदि उपस्थित थे।

Next Story