ग्रामीण क्षेत्रों में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया,विद्यालयों गीतों और प्रस्तुतियों से गूंजा माहौल

गंगापुर (दिनेश लक्षकार)। गंगापुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और आकर्षक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
विद्यालयों में रौनक
आलोक विद्या मंदिर, मोहित विद्या मंदिर और सरस्वती विद्या विहार स्कूल सहित कई शैक्षणिक संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित हुआ। बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण देशप्रेम से ओत-प्रोत हो गया।
मुख्य समारोह राजकीय सीनियर स्कूल में
मुख्य समारोह राजकीय सीनियर स्कूल, गंगापुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक लादूलाल पितलिया थे। इस मौके पर उपखंड अधिकारी राजेश बिश्नोई, तहसीलदार वीरेंद्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश तेली, पुलिस उपाधीक्षक हरजीराम, थाना अधिकारी लीलाधर मालवीय, कार्यक्रम प्रभारी अनिल शर्मा, लोक अभियोजक दिनेश बाफना, पूर्व प्रधानाचार्य शंकर सिंह राणावत, चेतन प्रकाश डीडवानिया और भाजपा नगर अध्यक्ष अमित तिवारी सहित अनेक प्रशासनिक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन
समारोह में विद्यार्थियों द्वारा मार्च-पास्ट, पीटी, लेजियम और डंबल प्रदर्शन किया गया। वहीं, मोहित विद्या मंदिर, इंदिरा स्कूल और सोमिला स्कूल के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया।
