भीलवाड़ा के मुक्केबाजों ने राज्य सत्रिया प्रतियोगिता में रजत-कांस्य पदक जीते

X
By - vijay |9 Oct 2025 6:26 PM IST
भीलवाड़ा | राज्य सत्रिया मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भीलवाड़ा के मुक्केबाजों ने जीते पदक। 69वीं राज्य सतरिया बॉक्सिंग प्रतियोगिता अजमेर में आयोजित की गई। भीलवाड़ा खेल खुद केंद्र के बॉक्सिंग कोच राकेश धाकड़ ने बताया कि अंडर-17 वर्ग में हिमांशु कोहली ने रजत पदक जीता। भूमिवर्धन जीनगर ने अंडर-19 वर्ग में रजत पदक और जतिन लानी ने कांस्य पदक जीता। अंकित कोहली ने अंडर-14 वर्ग में रजत पदक जीता। यह भीलवाड़ा का अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कूली परिणाम है, जिसमें खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। विजेताओं का मैदान में पहुंचने पर स्वागत किया गया। कोच राकेश धाकड़ ने बताया कि भीलवाड़ा की बॉक्सिंग में सुधार आ रहा है आने वाले समय में यहां से अच्छे-अच्छे बॉक्सर निकलेंगे
Tags
Next Story
