भीलवाड़ा: उपमुख्यमंत्री से समाजों ने की निरस्त भूखंड बहाली की मांग

भीलवाड़ा: उपमुख्यमंत्री से समाजों ने की निरस्त भूखंड बहाली की मांग
X



भीलवाड़ा। उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के भीलवाड़ा आगमन पर आज सर्किट हाउस में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने उनसे मिलकर निरस्त किए गए भूखंडों को पुन: बहाल करवाने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के साथ ही भीलवाड़ा के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा लिखे गए अभिशंषा पत्र (सिफारिश पत्र) तथा आवंटन और निरस्तीकरण से संबंधित पत्र भी संलग्न किए गए।

प्रमुख माँग और प्रतिनिधित्व

उप मुख्यमंत्री के समक्ष सभी समाजों की ओर से भाजपा जिला अध्यक्ष **श्री प्रशांत जी मेवाड़ा**, भाजपा नेता श्री आजादी शर्मा और नामदेव समाज के कृष्ण कुमार टेलर ने अपनी बात रखी।

**पत्रावली का प्रस्तुतीकरण:**

* **दुर्गालाल बारेठ** ने इस मामले से संबंधित सारी पत्रावली तैयार करके सभी प्रतिनिधियों के साथ उपमुख्यमंत्री को प्रस्तुत की।

उपमुख्यमंत्री का आश्वासन

ज्ञापन लेने के बाद उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने वहीं उपस्थित जिला कलेक्टर से इस संबंध में पूरी रिपोर्ट ली। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि यह पूरी फाइलें **नई पॉलिसी पर यथावत सरकार के पास पुनः भिजवानी हैं।**

उपमुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह इस पत्र पर विचार करके निर्णय लेने का प्रयास करेंगे, क्योंकि वह स्वयं उस कमेटी में शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा, **"सभी कमजोर समाजों को भूखंड देने का पूरा-पूरा प्रयास किया जाएगा।"**

उपस्थित समाज प्रतिनिधि

इस अवसर पर निम्नलिखित समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित थे:

* नामदेव समाज

* जयकार समाज

* बुनकर समाज

* धोबी समाज

* बड़ा पालीवाल समाज

* कुमावत समाज

* लक्षकार समाज

* अरोड़ा खत्री समाज

* महर्षि गौतम ब्रह्म समाज

Tags

Next Story