भीलवाड़ा डेयरी स्वतंत्रता दिवस पर केशर काजू कतली करेगी लॉन्च

By - मदन लाल वैष्णव |11 Aug 2025 4:21 PM IST
भीलवाड़ा (विजय गढवाल) । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डेयरी भीलवाड़ा वासियों का केसर, काजू कतली से मुंह मीठा कराने जा रही है। इस दिन भीलवाड़ा डेयरी काजू से बनी काजू कतली लॉन्च करने जा रही है।
भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रबंध संचालक विमल पाठक ने हलचल को यह जानकारी देते हुए बताया कि भीलवाड़ा डेयरी स्वतंत्रता दिवस के दिन गुणवत्ता वाली काजू कतली लॉन्च करेगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह काजू कतली बाजारी से अच्छी और स्वादिष्ट होगी। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा डेयरी पहले ही गुलाब जामुन, मक्खन बड़े, मावा बर्फी और मावा पेड़ा भीलवाड़ा और आस पास के क्षेत्र में उपलब्ध करवा रही है। स्वतंत्रता दिवस पर ये सभी मिठाईयां आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी।
Next Story
