भीलवाड़ा डेयरी उपलŽब्ध कराएगी दीपावली पर मिठाइयां

भीलवाड़ा। डेयरी द्वारा हर वर्ष की भॉति इस वर्ष भी दीपावली के त्यौहार को मध्यनजर रखते हुये विपणन विभाग की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रबंध संचालक बिमल कुमार पाठक द्वारा उपभोक्ताओं को सरस ब्रांड की शुद्ध, स्वास्थ्यवर्धक और स्वादिष्ट मिठाईयॉ उपलŽब्ध कराये जाने हेतु लगभग 35 मैट्रिक टन मिठाईयों को विक्रय किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दीपावली त्यौहार पर सरस स्वादिष्ट मिठाईयों में भीलवाडा डेयरी के पेड़ा, बर्फी और मावा, बीकानेर दुग्ध संघ द्वारा निर्मित रसगुल्ला, गुलाबजामुन, सोहन पापड़ी, अलवर डेयरी का प्रसिद्ध कलाकंद भीलवाडा जिले के सभी पार्लर/बूथ/शॉप एजेन्सी के के साथ ही भीलवाडा शहर में 23 प्रमुख स्थानों पर स्टॉल लगाकर बिक्री जायेगी। साथ ही बीकानेर डेयरी द्वारा निर्मित मिठाईयों का गिफ्ट है्पर्स पैक भी उपलब्ध होगा, इस आकर्षक सरस स्वीट गिफ्ट है्पर्स पैक में एक किलो रसगुल्ला का पैक, एक किलो गुलाब जामुन का पैक और 400 ग्राम सोहन पापड़ी का पैकेट होगा। यह सरस गिफ्ट है्पर्स पैक सरस पार्लर पर एम.आर.पी 550/-रूपये में उपलŽब्ध होगा।

प्रबन्ध संचालक कुमार पाठक द्वारा दीपावली के त्यौहार पर समस्त उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया है कि सरस ब्रांड की 'शुद्धता की गारंटी' ही उसकी पहचान है और उपभोक्ता सरस मिठाईयों की उच्च गुणवत्ता के प्रति भी सौ प्रतिशत निश्चिंत रहें। बैठक में प्रभारी विपणन त्रिभुवन पाटीदार, मार्ग प्रभारी आशुतोष पुरोहित सरस लॉन्ग लाईफ प्रोड€क्ट एंव आईसक्रीम प्रभारी चन्द्र सिंह राजपूत, नारायण कीर (मार्ग प्रभारी) एंव स्टाफ मौजूद रहा।

Next Story