गरबा सीजन-7:: गुजरात की धुन पर झूमा भीलवाड़ा

X
By - vijay |8 Oct 2025 6:33 PM IST
भीलवाड़ा। शहर में गरबा की धूम बुधवार देर शाम देखने को मिली, जब एडीएस और पीडीएस के संयुक्त तत्वावधान में रास गरबा सीजन-7 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ अंबा की भव्य आरती और पारंपरिक गुजरात की धुन पर गरबा से हुई।
इस भव्य आयोजन में 300 से अधिक विद्यार्थियों ने अलग-अलग थीम पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। रंग-बिरंगी वेशभूषा में सजे नन्हे कलाकारों की ऊर्जा और तालमेल ने माहौल को भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम के संस्थापक अर्जुन वासिता (एडीएस) और श्रीमती रिंकी मिश्रा (पीडीएस) ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनकी कला की सराहना की। प्रस्तुतियों के समापन के बाद सभी गणमान्य अतिथियों ने अर्जुन सर और रिंकी मैम के साथ ओपन गरबा का आनंद लिया। आयोजन की भव्यता और शानदार व्यवस्थाओं को देखकर सभी मेहमानों ने आयोजकों की जमकर तारीफ की।
Next Story
