भीलवाड़ा जिला सेवादल कांग्रेस की बैठक सम्पन्न

भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित कांग्रेस सेवादल जिला संगठन की बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक को सेवादल कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जॉन प्रभारी मोहन हटेला ने संबोधित करते हुए सेवा दल के भावी प्रशिक्षण कैंप और कार्य योजनाओं को विस्तार से समझाया और जिला संगठन कार्यकारिणी बनाने का निर्देश दिया एवं भीलवाड़ा जिला प्रभारी अविकुल शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया और सेवादल को मजबूत बनाने का आह्वान किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने सेवादल सहित सभी अग्रिम संगठनों को कांग्रेस की रीढ की हड्डी बताया और सेवादल को हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का मंच का संचालन जिला महासचिव संदीप टेलर ने किया और कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष योगेश सोनी ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में सेवादल कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य पूर्व प्रधान भंवरलाल गर्ग , नगर निगम भीलवाड़ा के प्रतिपक्ष नेता धर्मेंद्र पारीक पूर्व अध्यक्ष सेवादल मनोज पालीवाल प्रदेश सेवादल सदस्य विनोद कसारा खेमराज पनवा , गुडविन मसीह ,कुन्दन शर्मा , शिवराज सुराणा, चंद्र प्रकाश अमरवाल , शांतिलाल धोलपूरिया , माण्डलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल सलाम रंगरेज , विधानसभा अध्यक्ष सत्यनारायण सालवी ,सुरेश बंब ,कय्यूम लुहार , महावीर व्यास, सत्तू भांबी , भेरूलाल सेन, मोहम्मद हारुन रंगरेज , असलम , रतन तेली, राहुल भोमलिया, सुनील गोयल, विनोद रोलानिया सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक के अन्त में पूर्व मन्त्री संजय गाँधी की पुण्यतिथि होने एवं सेवादल पीसीसी सचिव राजकुमार प्रजापत के असामयिक निधन होने से 2 मिनट का मौन रखकर दोनों को श्रद्धांजलि दी गयी।
