कोटा में सेना भर्ती रैली में 31 अक्टूबर भीलवाड़ा जिले की होगी भर्ती

भीलवाड़ा , कोटा में सेना भर्ती रैली में 31 अक्टूबर : भीलवाड़ा,बारां, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ, दौसा, डूंगरपुर, पाली, झालावाड़, संलूबर, प्रतापगढ़ और उदयपुर के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी । सुबह अभ्यर्थियों की दौड़ होगी।सुरक्षा की दृष्टि से स्टेडियम को सेना की ओर से चाक-चौबंद कर दिया गया।
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक ने बताया कि कोटा के उम्मेद सिंह स्टेडियम में आज से 6 नवम्बर तक राज्य के विभिन्न जिलों के अभ्यर्थियों की सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। इसमें प्रदेश के 18 जिलों के 6 हजार से अधिक अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे। उन्होंने बताया कि इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, । सभी अभ्यर्थियों को उनके प्रवेश पत्र ई-मेल से भेज दिए गए हैं। भर्ती स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अभ्यर्थियों के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड पर व्यवस्थाएं भी की गई हैं।
ऐसे चलेगी प्रकिया
उन्होंने बताया कि रात को अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग के बाद अगली सुबह अभ्यर्थियों की दौड़ होगी। दौड़ के बाद शारीरिक परीक्षण के तहत लंबाई, सीना और हेल्थ चैकअप किया जाएगा। हर दिन एक से डेढ़ हजार अभ्यर्थियों का परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच भर्ती की जाएगी। इस दौरान सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।
