भीलवाड़ा जिले को परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार में द्वितीय स्थान पर चयनित होने पर राज्य स्तर पर मिलेगा सम्मान



भीलवाड़ा । जनसंख्या स्थायित्व एवं परिवार कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए जिले को एक बार फिर गौरव प्राप्त हुआ है। परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जिला भीलवाड़ा को राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 सीपी गोस्वामी ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में जिले को द्वितीय स्थान पर चयनित होने पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प0क0) को भी व्यक्तिगत पुरस्कार श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है, जिन्हें प्रशस्ति पत्र व 10,000 रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया जायेगा। यह पुरस्कार समारोह विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना डूंगरी, जयपुर में आयोजित किया जाएगा, जहां प्रदेशभर के जिले, चयनित संस्थाओं और प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा को वर्ष 2023-24 में भी जिला स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हो चुका है, इसलिए इस बार जिले को केवल प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया जायेगा।

जिले की चयनित संस्थाओं को जिला स्तर पर किया जाएगा सम्मानित-

पुरस्कार योजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की संस्थाओं व व्यक्तियों को प्रोत्साहन स्वरूप विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर आयोजित किए जाने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा। परिवार कल्याण विभाग द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर “माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही“ थीम पर विशेष समारोह का आयोजन जिला स्तर पर किया जाएगा।

यह पुरस्कार जिला स्तर पर जिले की सर्वश्रेष्ठ पंचायत समिति, मांडलगढ़ को, उप जिला अस्पताल, माण्डल, सीएचसी सांगरिया, पीएचसी, ढिकोला को इसके साथ ही परिवार कल्याण क्षेत्र में जिले की सर्वश्रेष्ठ रही ग्राम पंचायत दौलतगढ़, राक्षी, चावंडिया, बराठिया, खजूरी, देवरिया, ढिकोला, भोपतपुरा, झंझोला, चांदरास, रूपाहेली खुर्द, गेहूंली व स्वरूपगंज ग्राम पंचायतों व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओ को कई श्रेणियों में जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा।

Tags

Next Story