भीलवाड़ा के किसानों को नहीं मिला 20वीं किस्त का लाभ, योजना पर उठे सवाल

भीलवाड़ा (मदनलाल वैष्णव)। किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का लाभ भीलवाड़ा जिले के कई किसानों को अब तक नहीं मिल पाया है। इससे किसानों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।
किसानों का कहना है कि उन्होंने योजना से जुड़ी सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं। जमीन का पटवारी से सत्यापन करवाया गया है और ई-केवाईसी भी समय पर पूर्ण कर ली गई है। इसके बावजूद उनके खातों में अब तक राशि जमा नहीं हुई है।
सरकार इस योजना के तहत हर साल पात्र किसानों को 6 हजार रुपये की सहायता राशि देती है, जो तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। अब तक देशभर के करोड़ों किसानों को इस योजना के अंतर्गत 20 किस्तें दी जा चुकी हैं, लेकिन भीलवाड़ा के कई किसानों को इस बार की किस्त से वंचित रहना पड़ा है।
ग्रामीण इलाकों से मिल रही जानकारी के अनुसार, कई किसानों ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क भी किया है, लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इससे किसानों में आक्रोश और असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाए और उन्हें उनकी पात्रता अनुसार योजना का लाभ शीघ्र दिलाया जाए।
