भीलवाड़ा फुटबॉल संघ एक पुनः रचेगा इतिहास

भीलवाड़ा - राजस्थान फुटबाल संघ ने एक बार फिर जिला फुटबॉल संघ पर विश्वाश जताते हुए दी बड़ी जिम्मेदारी जिला फुटबॉल संघ के सचिव कैलाश चंद्र खटीक ने बताया राजस्थान फुटबाल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने एक बार फिर सीनियर महिला स्टेड प्रतियोगिता की मेजबानी भीलवाड़ा को सोफी हे साल 2021 में भीलवाड़ा ने वीटी इंटरनेशनल स्कूल में सीनियर महिला फुटबाल प्रतियोगियों का सफल ओर शानदार आयोजन कराया था उसी की तर्ज पर सभी जिला संघों की मांग पर इस बार भी इस प्रतियोगिता की मेजबानी भीलवाड़ा को सोफी हे संघ के प्रवक्ता दीपक खींची ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 16 अगस्त से प्रतियोगिता प्रारंभ होगी प्रतियोगिता में कुल 30 टीमों में 600 खिलाड़ी के साथ कुच राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे सभी मैच विटी इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर खेले जाएंगे प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले सभी निर्णायक कैट 4 डिग्री धारी लोकेश बुनकर जगदीश बुनकर गोपाल लुहार अमन चंदेल योगेश वर्मा रहेंगे प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी खिलाड़ियों को आवास भोजन एवं पारितोषिक जिला फुटबॉल संघ द्वारा निःशुल्क दिया जाएगा प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष वशिष्ठ विश्नोई एवं सचिव ओमप्रकाश काबरा एवं सह सचिव शंकर लाल जीनगर एवं आवास प्रभारी पहलाद सिंह होंगे 14 अगस्त को जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष लादू लाल तेली द्वारा जिले की टीम की घोषणा की जाएगी इस अवसर पर कैलाश चंद्र कोठारी दुर्गेश जोशी मिथलेश मारू भेरू लाल जीनगर अनिल व्यास पारसराम छापरवाल डालचंद चंदेल सदिक पठान दिनेश सेन अब्दुल वाब तेजपाल वर्मा बनवारी शर्मा विनोद रूनवाल चेतन शर्मा अनूप तिवाड़ी आदि मौजूद थे

Tags

Next Story