भीलवाड़ा: बुनकर समाज के चतुर्थ रक्तदान शिविर, 66 यूनिट रक्त संग्रह

भीलवाड़ा: बुनकर   समाज के  चतुर्थ रक्तदान शिविर, 66 यूनिट रक्त संग्रह
X


भीलवाड़ाहलचल । बुनकर (भाम्भी) समाज कल्याण समिति और भाम्भी नवयुवक मंडल संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आजाद नगर में *चतुर्थ रक्तदान शिविर* का आयोजन किया गया। शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा और मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह की उपस्थिति रही। मेवाड़ा ने कहा कि रक्तदान से रिश्ते मजबूत होते हैं और यह समाज के साथ-साथ स्वयं के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।

समिति अध्यक्ष जगदीश चंद्र चौहान, उपाध्यक्ष रतन लाल बेगड़, सचिव अशोक पनवा और कोषाध्यक्ष कृष्ण चंद्र बेगड़ के नेतृत्व में शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन भीलवाड़ा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष उम्मेद सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष महिपाल सिंह राणावत, महासचिव पंकज दाधीच सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे और सभी का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

**रक्तदान और सम्मान**

शिविर में कुल 66 यूनिट रक्तदान का संग्रह हुआ। इसके अलावा राजस्थान पुलिस सेवा में कांस्टेबल पद पर चयनित भावना बुनकर को भी सम्मानित किया गया।

संस्थान के संरक्षक डॉक्टर दीपचंद सोलंकी, भामाशाह सुवालाल गुगरवाल, हासु चणिया, चंद्रभान बेगड़, अर्जुनलाल चौहान, भंवर लाल मारू, जवाहरलाल पुनड़, लक्ष्मीनारायण पनवा, खेमराज पनवा, ताराचंद चौहान, चन्द्र प्रकाश पुनड़ और लोकेश बेगड़ सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।

भाम्भी नवयुवक मंडल संस्थान के अध्यक्ष चंद्रेश बेगड़, उपाध्यक्ष रूपेश गोटण, सचिव महेश पंवार, कोषाध्यक्ष नरेंद्र बुनकर और युवा कार्यकर्ता हरिश बुनकर, विशाल बेगड़, भारत चौहान, नैतिक पनवा, दीपक आर्य और उमेश बेगड़ ने भी शिविर में सक्रिय भागीदारी निभाई।

शिविर के माध्यम से समाज में रक्तदान के महत्व और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश प्रभावी रूप से दिया गया।

Next Story