टेनिस बॉल क्रिकेट में भीलवाड़ा बालिकाओं का शानदार प्रदर्शन

X
By - मदन लाल वैष्णव |1 Dec 2025 4:05 PM IST
भीलवाड़ा। राज्य स्तरीय सीनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता पाली में सम्पन्न हुई। भीलवाड़ा संघ के अध्यक्ष महेश पूरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भीलवाड़ा बालिका वर्ग ने मोनिका की कप्तानी में कनुप्रिया भारद्वाज, नव्या चेचाणी, गार्गी शर्मा, फिजा मंसूरी, ललिता, अल्फिना और कंचन के उत्कृष्ट प्रदर्शन से बालिका वर्ग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
भीलवाड़ा संघ के सचिव मोहम्मद इस्माइल और टीम मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी।
इसके अलावा दिनेश कुमार, प्रेम, सुशिल, नरेंद्र, गोविंद पाठक, श्याम मनोहर, इक़बाल, मनीष और नारायण भदाला ने भी खिलाड़ियों को उनकी सफलता पर बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित की।
Next Story
