भीलवाड़ा हलचल की खबर का असर-एक ही नंबर की दो बसों सहित 7 बसें जब्त, मचा हडक़ंप

भीलवाड़ा हलचल की खबर का असर-एक ही नंबर की दो बसों सहित 7 बसें जब्त, मचा हडक़ंप
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में दौड़ रही एक ही नंबर की दो-दो बसें, शीर्षक से भीलवाड़ा हलचल न्यूज में प्रकाशिक समाचार के बाद पुलिस और परिवहन विभाग ने ऐसी बसों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया। इसी के तहत मंगलवार को एक ही नंबर की दो बसों सहित सात बसें जब्त कर ली गई। ये बसें विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में मजदूरों को लान-ले जाने में लगी हुई थी। इस कार्रवाई के बाद बस संचालकों व औद्योगिक इकाइयों के मालिकों में हडक़ंप मचा है।

दरअसल, भीलवाड़ा शहर में सुखाडिय़ा सर्किल से ट्रैफिक पुलिस ने आज सुबह एक बस को जब्त किया। इसी तरह डीटीओ शाहपुरा जाकिर हुसैन के आदेश से परिवहन विभाग ने भीलवाड़ा-अजमेर हाइवे पर अभियान चलाकर आधा दर्जन बसें जब्त की। ये बसें बिना परमिट व टैक्स के दौड़ाई जा रही थी। इनमें से 5 को रायला थाने में खड़ा करवाया गया है। डीटीओ जाकिर हुसैन ने बताया कि एक ही नंबर की दो बसों पर भी निगाह रखी जा रही है और ऐसी बसें मिलने पर कार्रवाई की जायेगी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

बता दें कि इन सात में से दो बसें एक ही नंबर की है। ऐसी एक बस को ट्रैफिक पुलिस ने, जबकि दूसरी बस को परिवहन विभाग, शाहपुरा ने जब्त किया है।

Next Story