भीलवाड़ा ने घोषित किए साल 2026 के स्थानीय अवकाश: शीतला अष्टमी और जलझूलनी एकादशी पर रहेगी छुट्टी

भीलवाड़ा ने घोषित किए साल 2026 के स्थानीय अवकाश: शीतला अष्टमी और जलझूलनी एकादशी पर रहेगी छुट्टी
X

भीलवाड़ा। जिला प्रशासन ने कैलेंडर वर्ष 2026 के लिए जिले में स्थानीय अवकाशों की सूची जारी कर दी है। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दो महत्वपूर्ण त्योहारों पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।

इन तारीखों पर रहेगा अवकाश

कलक्टर द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, भीलवाड़ा जिले में निम्नलिखित तिथियों पर स्थानीय अवकाश रहेगा:

11 मार्च 2026 (बुधवार): शीतला अष्टमी के अवसर पर।

22 सितम्बर 2026 (मंगलवार): जलझूलनी एकादशी (मेला) के पावन अवसर पर।

धार्मिक आयोजनों को देखते हुए लिया निर्णय

इन दो दिनों की छुट्टियों की घोषणा से सरकारी कर्मचारियों, विद्यार्थियों और शिक्षण संस्थानों को अपने वार्षिक कार्यक्रमों की योजना बनाने में सुविधा होगी। विशेष रूप से जलझूलनी एकादशी के अवसर पर भीलवाड़ा जिले और आसपास के क्षेत्रों में भरने वाले प्रसिद्ध मेलों और बेवाणों के धार्मिक आयोजनों को ध्यान में रखते हुए यह अवकाश घोषित किया गया है, ताकि आमजन इन उत्सवों में उत्साहपूर्वक भाग ले सकें।यह आदेश जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा।




प्रशासनिक निर्णयों और भीलवाड़ा की हर हलचल के लिए जुड़े रहें 'भीलवाड़ा हलचल' के साथ।

Next Story