भीलवाड़ा आईसीएआई शाखा चुनाव संपन्न: 2025-2029 कार्यकाल के लिए नई परिषद के चुनाव



भीलवाड़ा। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की भीलवाड़ा शाखा के चुनाव 21 जनवरी 2025 को आईसीएआई भवन, पटेल नगर, भीलवाड़ा में संपन्न हुए। 642 चार्टर्ड अकाउंटेंट सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया। यह चुनाव 2025-2029 कार्यकाल के लिए नई कमिटी के गठन हेतु आयोजित किया गया था।

शाखा के चेयरमैन ने बताया कि चुनाव के पोलिंग ऑफिसर के रूप में सीए नवीन वाघरेचा थे, जिनके सानिध्य में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हुई। इस चुनाव में सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और यह शाखा के लिए एक ऐतिहासिक दिन साबित हुआ। इस चुनाव में 10 सीए सदस्यों के मध्य हुआ, इसमें से 7 सदस्यों का चयन होगा।

10 सीए सदस्य जो इलेक्शन की दौड़ में थे - आलोक सोमानी, पुलकित राठी, अशोक बोहरा, चंदन समदानी, अमित कोठारी, अखिल काखानी, अक्षय सोडानी, सत्यनारायण लाठी, पुनीत मेहता और दिनेश सुथार उम्मीदवार मैदान में थे। सभी उम्मीदवारों ने शाखा के विकास और सदस्यों के हितों की दिशा में अपनी योजनाओं को प्रस्तुत किया।

निर्वाचन अधिकारी सीए नवीन वाघरेचा ने सुपर सीनियर सिटीजन 92 वर्षीय सीए अभय जी ख़ज़ांची के लिए तथा सीढ़ियां चढ़ने में असक्षम दिव्यांग सीए छोटू लाल शर्मा जी के लिए विशेष व्यवस्था कर वोट करवाया।

शाखा सचिव सीए मुरली अटल ने बताया कि यह चुनाव केवल सदस्यों के नेतृत्व का चयन नहीं है, बल्कि यह भीलवाड़ा शाखा के उज्जवल भविष्य को नई दिशा देने का अवसर है। उन्होंने सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में मतदान होना इस बात का प्रमाण है कि सदस्य अपनी शाखा के प्रति जागरूक और प्रतिबद्ध हैं। इसके बाद नई परिषद का गठन किया जाएगा, जो शाखा के विकास, सदस्यों के कौशल विकास, सेमिनार, और प्रशिक्षण सत्रों के आयोजन पर विशेष ध्यान देगी।

शाखा अध्यक्ष ने सभी मतदाताओं और चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों पुरुषोत्तम बुलिया, नंद किशोर शर्मा, विनीता जैन, विनय जैन और ओम मारू का आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि नई परिषद आने वाले चार वर्षों में शाखा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

Next Story