भीलवाड़ा: लाड़ली बिटिया अभियान संस्थान ने बेटियों के संरक्षण और सम्मान की शपथ दिलाई

भीलवाड़ा हलचल , श्री निंबार्क आश्रम, गांधी नगर में लाड़ली बिटिया अभियान संस्थान द्वारा आयोजित जनजागृति कार्यक्रम में महंत मोहनशरण जी शास्त्री ने बेटियों के संरक्षण, संस्कार और सम्मान की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बेटियां देवी का रूप हैं और नवरात्र में उनकी पूजा होती है, इसलिए उन्हें सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण देना समाज की जिम्मेदारी है।
संस्थान की प्रधान संरक्षक श्रीराधा रानी के प्राकट्य पर महंत जी ने सभी उपस्थित लोगों से शपथ दिलाई कि वे बेटियों को सुरक्षा, संस्कार और सम्मान देंगे। संस्था अध्यक्ष ललित ओझा ने संस्थान की स्थापना (1 अक्टूबर 2021) और इसके उद्देश्य व गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। सचिव संजय झा ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में समाजसेवी, महिला एवं युवा संगठनों के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे, जिनमें चितवन व्यास, उमाशंकर पारीक, अन्य शामिल थे।
