भीलवाड़ा विधायक कोठारी ने स्वायत्त शासन मंत्री सिंह खर्रा से की मुलाकात

भीलवाड़ा विधायक कोठारी ने स्वायत्त शासन मंत्री सिंह खर्रा से की मुलाकात
X

भीलवाड़ा ।भीलवाड़ा के चहुंमुखी विकास को लेकर स्थानीय विधायक अशोक कोठारी ने स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा से सर्किट हाउस में विस्तृत चर्चा की।

मंत्री खर्रा से चर्चा के दौरान जोधड़ास ओवर ब्रिज का निर्माण तत्काल पूर्ण करने , कोठारी नदी पर बने ओवर ब्रिज को लोड टेस्टिंग के बाद जल्दी ही आवागमन प्रारंभ करने, सांगानेर ओवर ब्रिज की धीमी गति के बारे में एवं जोधडास हाईलेवर ब्रिज केा कनेक्टिंग रोड से तत्काल जोड़ने संबंधित विषयों के साथ-साथ नगर निगम एवं न्यास में रिक्त पदों पर नियुक्तियां करने, सीवरेज के कारण रुकी हुई सड़कों के बारे में, न्यास द्वारा निकाली गई भूखंडों की लॉटरी के बारे में जनभावनाओं से अवगत कराया वर्षा ऋतु में पानी के अत्यधिक प्रवाह के कारण भविष्य लालवानी की मृत्यु पर परिजनों को मुआवजा दिलाने,सहित शहर के चहुमुखी विकास पर चर्चा की । इसके अलावा शहर में चल रही जनहित की परियोजनाओं और भावी विकास योजनाओं को गति देने के उद्देश्य से की गई।

विधायक कोठारी ने मंत्री खर्रा के समक्ष भीलवाड़ा के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।

गांधी सागर तालाब को गंदे नालों से होने वाले प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए निर्मित कराए जा रहे नाले के निर्माण कार्य की प्रगति पर चर्चा हुई। जबकि सर्किट हाउस से गंगापुर तिराहे तक पेवर सी.सी. सड़क निर्माण और ड्रेनेज की सही व्यवस्था पर वार्ता हुई, जिसका उद्देश्य वर्षा ऋतु में जल भराव की समस्या को समाप्त करना और सड़क को बार-बार टूटने से बचाना है।

विधायक कोठारी ने चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाने की बात भी मंत्री के सामने रखी। इस दौरान, ट्रैफिक सिग्नल लाइटों की निरंतरता बनाए रखने, सड़क के किनारे नाले को ढक कर चौड़ा करने, और मजबूत निर्माण पर जोर दिया गया ताकि वर्षों तक आवागमन में कोई असुविधा न हो।

इसके अलावा डीएमएफटी फंड से 2 कचरा संग्रहण केंद्र (ट्रांसफर स्टेशन ) का शुभारंभ करने का भी आग्रह किया ।

इस बैठक से यह स्पष्ट होता है कि विधायक कोठारी ने भीलवाड़ा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर बल दिया ।

Next Story