भीलवाड़ा: नवरात्रि के पावन अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ ने सजाई आकर्षक देवी झांकी, हजारों भक्तों ने उठाया लाभ

भीलवाड़ा, : नवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, शास्त्री नगर, भीलवाड़ा द्वारा आज नीलकंठ महादेव मंदिर, शास्त्री नगर में एक भव्य और आकर्षक देवियों की झांकी का आयोजन किया गया। इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन गरिमामय अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
झांकी का शुभारंभ बार काउंसलिंग के उपाध्यक्ष संजय सेन, विश्नोई समाज के जिला अध्यक्ष भंता अमरचंद विश्नोई, रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर भंता सौरभ वर्मा, राजेंद्र व्यास तथा ब्रह्माकुमारी तरुणा बहन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यह झांकी नवरात्रि की नौ दिवसीय उपासना को और अधिक जीवंत बनाने का प्रयास है, जिसमें मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की मनमोहक सजावट की गई है।
कार्यक्रम में उपस्थित भक्तों ने झांकी के दर्शन कर प्रसन्नता व्यक्त की। ब्रह्माकुमारी संस्था के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन आध्यात्मिक जागरण और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। विशेष रूप से, यह झांकी कल 29 सितंबर को भी सजाई जाएगी, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु लाभान्वित हो सकें।
नवरात्रि के इस पावन काल में ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर धार्मिक उत्साह को नई ऊंचाइयों पर ले गया। संस्था के प्रवक्ता ने कहा, "यह झांकी न केवल दर्शन का माध्यम है, बल्कि राजयोग ध्यान के माध्यम से आत्मिक शांति प्राप्त करने का अवसर भी प्रदान करती है।"
स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन शहर की सांस्कृतिक धरोहर को मजबूत करते हैं। अधिक जानकारी के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, शास्त्री नगर से संपर्क किया जा सकता है
