bhilwara .सहकारी भूमि विकास बैंक में अवधिपार ब्याज राहत योजना लागू

X
By - भारत हलचल |13 May 2025 3:03 PM IST
भीलवाड़ा भूमि विकास बैंकों के अवधिपार ऋणियों के लिए मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना 2025-26 लागू की गई हैं जिसमें अवधिपार ब्याज में शत प्रतिशत राहत प्रदान की जायेगी।
जानकारी के मुताबिक़ बैंक के वे समस्त ऋण खाते जो 1 जुलाई 2024 को अवधिपार हो चुके हैं, वह इस योजना के अन्तर्गत राहत के पात्र होंगे। जिन्हे नियमानुसार अवधिपार ब्याज एवं दण्ड ब्याज तथा वसूली व्यय एवं अन्य व्यय पर शत प्रतिशत राहत प्रदान की जाएगी। बैंक ऋण खाते जो 1 जुलाई 2024 तक अवधिपार हो चुके हैं, इस योजना के पात्र होंगे। हालांकि 1 जुलाई 2014 से 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना के तहत दिए गए ऋणों में से जो ऋणी अवधिपार हो चुके हैं, वे इस योजना के पात्र नहीं होंगे।
Next Story
