भीलवाड़ा के यात्रियों को रेलवे का होली पर तोहफा, पटना ओर बलसाड़ के लिए मिली ट्रेन

भीलवाड़ा के यात्रियों को  रेलवे  का होली पर तोहफा, पटना ओर बलसाड़ के लिए मिली ट्रेन
X

भीलवाड़ा ।भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए भीलवाड़ा होकर दो नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगी। यहां से होकर गुजरने वाली उदयपुर सिटी-पटना स्पेशल ट्रेन तथा वलसाड-खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड स्पेशल ट्रेनका चलेगी।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 09651, उदयपुर सिटी-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 मार्च और 25 मार्च को उदयपुर सिटी से हर मंगलवार को रात के 11:00 बजे रवाना होगी। जो अगले दिन जयपुर स्टेशन पर सुबह 07.10 बजे पहुंचकर सुबह 07.20 बजे रवाना होगी। फिर ये ट्रेन गुरुवार को देर रात 3:30 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह, गाडी संख्या 09652, पटना-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 मार्च, 20 मार्च और 27 मार्च को पटना से हर गुरुवार को सुबह 6:00 बजे रवाना होगी। जो अगले दिन जयपुर स्टेशन पर सुबह 4:00 बजे पहुंचकर सुबह 4:10 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

इस ट्रेन का ठहराव यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, प. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां और दानापुर स्टेशनों पर होगा। इस ट्रेन में 02 सेकंड एसी, 06 थर्ड एसी, 03 थर्ड एसी इकोनॉमी, 05 द्वितीय स्लीपर, 04 साधारण श्रेणी और 02 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

जबकि गाड़ी संख्या 09007, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 20 मार्च और 27 मार्च को वलसाड से गुरुवार को दोपहर 1:50 बजे रवाना होगी। जो शुक्रवार को सुबह 8.10 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।

इसी तरह, गाड़ी संख्या 09008, खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 मार्च, 21 मार्च और 28 मार्च को खातीपुरा से शुक्रवार को शाम के 7:05 बजे रवाना होगी। जो शनिवार को दोपहर 12:00 बजे वलसाड पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

वलसाड और खातीपुरा के बीच इस ट्रेन का ठहराव कई अन्य स्टेशनों के बीच होगा। यह ट्रेन उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ और जयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस रेलसेवा में 01 सेकंड एसी, 05 थर्ड एसी, 12 द्वितीय स्लीपर, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी और 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे


Next Story