भीलवाड़ा पुलिस का"SUNDAY ON CYCLE" कार्यक्रम 24 अगस्त को

भीलवाड़ा पुलिस काSUNDAY ON CYCLE कार्यक्रम 24 अगस्त को
X


भीलवाडा। भीलवाड़ा पुलिस द्वारा 24 अगस्त को फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज का नारा देते हुए "SUNDAY ON CYCLE" कार्यक्रम का आयोजन जा रहा है। इस आयोजन में साईक्लिंग के साथ साथ योग, जुम्बा व रोप स्कीपिंग जैसी गतिविधियां भी शामिल की गई है।

रिजर्व पुलिस लाईन भीलवाडा के प्रांगण में योग सेशन, जुम्बा सेशन व रोप स्किपिंग (रस्सी कूद) का आयोजन सुबह 06 बजे रखा गया है।

साईक्लिंग जिला पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में 07.00 बजे सिटी कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर सदर बाजार, गोलप्याउ चौराहा, सूचना केन्द्र, थाना भीमगंज, फतेह टॉवर, थाना कोतवाली, नगर निगम , राजेन्द्र मार्ग स्कूल, मुरली विलास धर्मशाला होते हुये पुनः सिटी कन्ट्रोल रूम पहुंच संपन होगी ।

"SUNDAY ON CYCLE" के तहत आयोजित कार्यक्रमों में समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के अलावा साइक्लिंग क्लब, विधालय, महाविधालय के छात्र अध्यापक एन.जी.ओ., मीडिया, फिटनेस समूह और कॉरपॉरेट्स, सीएलजी, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखी एवं सभी प्रबुद्ध नागरिकों को आमंत्रित किया है। सभी प्रबुद्धजनों एंव आमजन से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या मय साईकिल इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ।

पुलिस अधीक्षक जिला भीलवाडा धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि खेल मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर साईक्लिंग, योग, जुबा, रोप स्किपिंग कर आमजन को प्रतिदिन किसी भी प्रकार के व्यायाम से अच्छा स्वास्थ्य बनाये रखने हेतु जागरूक किया जा रहा है।

अधिक जानकारी के लिये पुलिस कंट्रोल रूम भीलवाडा के फोन.नं. 01482232011 पर

Tags

Next Story