राज्य सरकार के गिव अप अभियान में भीलवाड़ा पहले स्थान पर, 2.42 लाख लोगों ने सरकारी सब्सिडी का त्याग

राज्य सरकार के गिव अप अभियान में भीलवाड़ा पहले स्थान पर, 2.42 लाख लोगों ने सरकारी सब्सिडी का त्याग
X


भीलवाड़ा,। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के महत्वपूर्ण खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के ’गिव अप अभियान’ ने भीलवाड़ा जिले में एक नई मील का पत्थर स्थापित किया है। इस अभियान के तहत 2 लाख 42 हजार 691 लोगों ने स्वेच्छा से गिवअप किया है, जिससे 255317 पात्र किन्तु वंचित लोगों को एनएफएसए योजना में जोड़ा गया है।

जिला रसद अधिकारी अमरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में चार पहिया वाहन मालिकों, सरकारी कार्मिकों, आयकर दाताओं और 1 लाख से अधिक वार्षिक आय वाले लोगों ने एनएफएसए लाभ का त्याग कर सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय दिया है।

इस अभियान से एनएफएसए योजना से हटाये लोगों पर वहन होने वाली खाद्य, गैस, बीमा, चिकित्सा सब्सिडी से बचत होगी और नये एनएफएसए लाभार्थियों को इन चार योजनाओं का लाभ मिलेगा। यह अभियान समाज में जागृति पैदा करने और लोगों को सामाजिक कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए प्रेरित करने में सफल रहा है।

Next Story