भीलवाड़ा सुविचार अभियान जोशी का प्रवास तैयारियां पूर्ण

भीलवाड़ा सुविचार अभियान (सुरभी विहार चारागाह रक्षण अभियान) के तहत एचडी फाउंडेशन, अपना संस्थान, एफ ई एस एवं गोयल ग्रामीण विकास संस्थान के अंतर्गत होने वाले भैया जी जोशी के प्रवास की व्यवस्थाएं पूर्ण की गई ।
सुविचार अभियान के समन्वयक महेश नवहाल ने बताया कि
आगामी 30 एवं 31 अगस्त के कार्यक्रमों को लेकर सामूहिक बैठक संपन्न हुयी।
आरसीएम सभागार में आज पदाधिकारियों तथा वॉलिंटियर्स की सामूहिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 30 एवं 31 अगस्त 2025 को प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई ।
बैठक के दौरान प्रांत कार्यवाह डा. शंकर लाल माली व अपना संस्थान के विनोद मेलाना ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने विभिन्न जिम्मेदारियों का वॉलिंटियर्स के माध्यम से विभाजन करते हुए यह सुनिश्चित किया कि सामूहिक प्रयास द्वारा कार्यक्रम को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जा सके।
कार्यक्रम विवरण :
• 30 अगस्त 2025 को गोयल ग्रामीण विकास संस्थान, कोटा, अपना संस्थान, सरोज देवी फाउंडेशन तथा एफसी संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में बैठक आयोजित होगी, जिसमें प्रदेशभर से लगभग 1000 से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति प्रस्तावित है।
इसके साथ ही राजस्थान क्षेत्र महिला समन्वय की बैठक आयोजित होगी, जिसमें लगभग 400 सदस्यों के भाग लेने का संभावना है।
इस अवसर पर सर्व श्री संजय मोड, अंकित भार्गव ,अनुभव जी, बेनी प्रसाद , कैलाश सुथार , राजेन्द्र विजयवर्गीय, दिनेश शर्मा,अनूप सिंह राजेन्द्र गौड,मनोज पालीवाल, भेरुलाल गुर्जर,बन्ना लाल मेहरा, सौरव स्वाति गौतम सपना, निशा, अक्षिता आदि ने भाग लिया और समन्वय संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
