भीलवाड़ा: शिक्षक संघ ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, TET फैसले पर पुनर्विचार की मांग

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा) – राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला शाखा भीलवाड़ा के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद को ज्ञापन सौंपकर सर्वोच्च न्यायालय के शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) निर्णय पर पुनर्विचार और हस्तक्षेप की मांग की।जिला शाखा के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष सुषमा विश्नोई, प्रदेश सेवानिवृत्त प्रकोष्ट सह संयोजक सुशीला जाट, जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र बडवा, जिला मंत्री ईश्वर सिंह चौधरी, शहर अध्यक्ष बसंत पोरवाल और सुवाणा ब्लॉक अध्यक्ष विनोद झंवर शामिल थे।
जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र बडवा ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) 1954 से शिक्षा, शिक्षक और राष्ट्र हित में कार्यरत है। संगठन की 46 जिला इकाइयाँ, 402 खंड और 10,192 मंडल क्रियाशील हैं। इसके सदस्य प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक 2 लाख 70 हजार से अधिक शिक्षक हैं।उन्होंने सांसद का ध्यान 1 सितंबर 2025 को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सिविल अपील संख्या 1385/2025 में दिए गए निर्णय की ओर आकृष्ट कराया। इस निर्णय के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक कार्यरत सभी शिक्षकों के लिए, नियुक्ति की तिथि चाहे जो भी हो, शिक्षक पात्रता परीक्षा अनिवार्य कर दी गई हैशिक्षक संघ का कहना है कि यह निर्णय शिक्षकों पर अतिरिक्त दबाव डालता है और उनके हितों को प्रभावित करता है।
