भीलवाड़ा: सिंधी समाज ने किया 76वां नेत्रदान

X
By - vijay |24 Dec 2025 6:09 PM IST
भीलवाड़ा |सर्व सिन्धी समाज महासभा भीलवाड़ा के प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि सिंधु नगर निवासी पुष्पा देवी इसरानी के आकस्मिक निधन पर सर्व सिन्धी समाज महासभा भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष राजकुमार खुशलानी, नगर अध्यक्ष परमानंद तनवानी द्वारा प्रेरित करने पर देवर परसराम इसरानी, भतीजे बसंत इसरानी, देवेंद्र इसरानी, सतीश इसरानी, राजेश इसरानी एवं परिवार ने परोपकार की भावना रखते हुए नेत्रदान का निर्णय लिया एवं नेत्रदान करवाए, इस नेत्रदान की प्रक्रिया को राम स्नेही आई बैंक के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश भदादा के निर्देशन में शांतनु महावर ने संपूर्ण किया
Next Story
