कुवाड़ा माताजी मंदिर में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
X
By - मदन लाल वैष्णव |2 Aug 2025 6:12 PM IST
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र स्थित कुवाड़ा माताजी मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शुक्रवार रात करीब 2 बजे तीन चोर मंदिर में घुसे थे। तीनों ने अपने चेहरे ढके हुए थे। चोरों ने मंदिर के पीछे के गेट का ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश किया। उन्होंने चांदी के 8 सौ ग्राम वजनी तीन मुकुट चुरा लिए। चोरी की रिपोर्ट शंकर लाल गुर्जर ने सुभाषनगर थाना पुलिस को दर्ज कराई है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोर ने गेट खोलने के बाद माता को धोक लगाई और फिर मुकुट समेटकर वहां से निकल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश जारी है।
Tags
Next Story
