भीलवाड़ा- अवैध बजरी खनन पर ग्रामीण उग्र, पुलिस और प्रशासन से कार्रवाई की मांग

भीलवाड़ा- अवैध बजरी खनन पर ग्रामीण उग्र, पुलिस और प्रशासन से कार्रवाई की मांग
X

भीलवाड़ा प्रह्लाद तेली । ग्राम खाखला के ग्रामीण अवैध बजरी खनन से परेशान हैं और राज्य सरकार की संविदा का पालन नहीं होने के कारण उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि संविदाकर्ता अभिमन्यु चौधरी ने नदी क्षेत्र की भूमि पर निर्धारित रकबे और गहराई से अधिक बजरी खनन किया, जिससे खेतों की फसलें और कुएं सूखने लगे हैं। गुरुवार को ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामवासियों का आरोप

ग्रामवासियों ने बताया कि खसरा संख्या 341 और 4849/1539 की भूमि चन्द्रभांगा नदी में स्थित है। संविदा 31 जनवरी 2023 को खनिज विभाग और अभिमन्यु चौधरी के बीच हुई थी। लेकिन संविदाकर्ता नियमों की अवहेलना करते हुए अधिक रकबे और गहराई तक खनन कर रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार, जब उन्होंने अवैध खनन को रोकने का प्रयास किया तो संविदाकर्ता और उसके कर्मचारी हथियारों से लैस होकर धमकी देने पहुंचे और कहा कि उनकी पहुंच ऊपर तक है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ग्रामीण हस्तक्षेप करते हैं तो परिवार सहित जान को नुकसान पहुंचाया जा सकता है।

ग्रामीणों की मांग

ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक और जिला प्रशासन से मांग की है कि संविदा को तुरंत निरस्त किया जाए और अवैध बजरी खनन पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरी में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Next Story