सकल हिंदू समाज व संतो के सानिध्य में 10 तारीख को भीलवाड़ा बद

सकल हिंदू समाज व संतो के सानिध्य में 10 तारीख को भीलवाड़ा बद
X

भीलवाड़ा हरी सेवा धाम में आज सकल हिन्दू समाज के तत्वाधान में व संतो के सानिध्य में एक विशाल बैठक हुई जिसमे निर्णय लिया गया की 10 तारीख सोमवार सुबह 8 बजे पूरा दिन भीलवाड़ा बद रहेगा हर घर हर माहौल पूरा बद रहेगा। बैठक में समाज के सभी जाती बिरादगी के लोगो व व्यपारियो संगठन ने बद का पूरा समर्थन किया। सभी समाज बंधु ने अपने अपने विचार रखे। इस बंद को सफल बनाने हेतू कहि स्थानो से अपने अपने क्षेत्र को बंद कराने के लिए सभी टोलिया निकलेगी वो अपने अपने क्षेत्र को बद कराकर 11.30 बजे श्री गेस्ट हाउस ज्योति बा फुले चोराया के यहां आएंगे फिर सभी शहर के मुख्य मार्गो से निकलगे बाद में दोपहर 1.30 बजे बजरंगी चोरये पर एक विशाल आम सभी होगी।

आज दोपहर में भीलवाड़ा शहर सभी महिला सगठन की भी विशाल बैठक हुई जिसमें सभी सगठन की मातृशक्ति ने भाग लिया और सभी ने अपने अपने मोहल्ले से बैठक कर इस बंद को सफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Next Story