संगम समूह की पहल से भीलवाड़ा बनेगा हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त: धनेतवाल

संगम समूह की पहल से भीलवाड़ा बनेगा हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त: धनेतवाल
X

भीलवाड़ा। हरियाली बढ़ाना और प्रदूषण कम करना हम सबकी जिम्मेदारी है। संगम उद्योग समूह के प्रयासों से भीलवाड़ा निश्चित रूप से हरा-भरा बनेगा और प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी आएगी। यह बात प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेतवाल ने गुरुवार को सोनी अस्पताल परिसर में 1 लाख पौधे एवं 5 हजार ट्री गार्ड वितरण अभियान के दूसरे दिन कही। उन्होंने संगम उद्योग समूह के पौधों वितरण कार्यक्रम को अनूठा एवं अनुकरणीय बताया। पौधा वितरण प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि आज 482 ट्री गार्ड एवं 9500 पौधों का वितरण आम जनों एवं विद्यालयों तथा सार्वजनिक स्थलों को किया गया। अभियान के तहत फलदार, फूलदार, छायादार, क्यारियों और गमलों के तुलसी, मीठा नीम, अशोक, गुलमोहर, अर्जुन, बरगद, पीपल, गूलर, शीशम, कदम, गुड़हल, कनेर, चांदनी, मनी प्लांट, क्रोटन, अमरूद, आंवला, आम, जंगल जलेबी सहित 40 प्रजातियों के पौधों का वितरण किया जा रहा है। ट्री गार्ड वितरण प्रभारी हिम्मत पारीक ने बताया कि ट्री गार्ड फॉर्म जमा करने वाले आवेदकों को दूरभाष पर सूचना देकर ट्री गार्ड प्रदान किए जा रहे हैं। धनेतवाल द्वारा अनिल सोनी, महेश सिंह, रोहिताश सिंह, श्वेता दाधीच, कृतिका सोमावत, तपन झवर, अनामिका मारू, निधि शर्मा, अल्का पाटनी, सीमा सुवालका, पूनम पालीवाल सहित अनेक लोगों को पौधे एवं ट्री गार्ड वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पौधा वितरण में श्याम बिड़ला, सत्यनारायण व्यास एवं दाताराम वर्मा का सहयोग रहा। संगम समूह के चेयरमैन रामपाल सोनी ने आमजन से अधिक से अधिक पौधे प्राप्त कर शहर हरा भरा बनाने की अपील की है।

Tags

Next Story