भीलवाड़ा का 44वां मासिक बायोडाटा अवलोकन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

भीलवाड़ा। मेवाड़ माहेश्वरी मंडल, भीलवाड़ा द्वारा आयोजित 44वें मासिक बायोडाटा अवलोकन कार्यक्रम समाज संपत्ति ट्रस्ट भवन, नागोरी गार्डन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश मूंदड़ा, माहेश्वरी जगत के संपादक जगदीश जागा, मंत्री रमेश राठी, जिला माहेश्वरी सभा के मंत्री श्रवण समदानी, ओम प्रकाश सोमानी, सुनील मुंदड़ा और सुरेश जाजू द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में जिले के अलावा कपासन, मंदसौर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, फुलिया सहित विभिन्न क्षेत्रों से अभिभावक पहुंचे। जगदीश जी जागा ने उपस्थित अभिभावकों से प्रत्यक्ष संवाद कर कार्यक्रम की उपयोगिता और व्यवस्थित संचालन की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे समाजोपयोगी कार्यक्रमों में वह हमेशा सहयोग हेतु तत्पर हैं।
कार्यक्रम में सुरेश जाजू, सत्य नारायण सोमानी, कमलेश डाड, रामचंद्र मूंदड़ा सहित अन्य समाजसेवियों ने अपनी सेवाएं दी। अवलोकन हेतु डा. उत्तम दरगड, कृष्ण गोपाल सोमानी, मंजू लड्डा सहित वरिष्ठ समाजजन भी उपस्थित रहे।
प्रभारी ओम प्रकाश सोमानी ने जानकारी दी कि मंडल कार्यालय में कुल 13,277 बायोडाटा संजोए गए हैं, जिसमें युवकों के 4,821 (37%) और युवतियों के 8,441 (63%) बायोडाटा शामिल हैं। अब तक कुल 3,410 संबंध सफल हो चुके हैं और प्रतिदिन लगभग 7 नए संबंध बन रहे हैं।
इस प्रकार, यह मासिक बायोडाटा अवलोकन कार्यक्रम समाज में विवाह योग्य युवाओं और अभिभावकों के लिए अत्यंत उपयोगी और सुव्यवस्थित पहल साबित हुआ।
