भीलवाड़ा की नन्ही प्रतिभा ने रचा इतिहास — इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

भीलवाड़ा की नन्ही प्रतिभा ने रचा इतिहास — इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम
X


भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा के सिंधुनगर क्षेत्र की रहने वाली महज 5 साल 3 महीने 18 दिन की पहर कौर छाबड़ा ने ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में अपना नाम दर्ज कर पूरे शहर और समाज का नाम रोशन कर दिया है। गुरुद्वारा उपाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता इकबाल सिंह के अनुसार, पहर ने सिर्फ 42 सेकंड में 50 अंग्रेजी विलोम शब्द याद कर यह रिकॉर्ड बनाया।

इस अद्वितीय उपलब्धि पर ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ की ओर से पहर को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया है। इस मौके पर पिता अक्षय सिंह छाबड़ा ने कहा, “पहर की सीखने की गति, स्मरण शक्ति और समझ उसकी उम्र से कहीं अधिक परिपक्व है।”

समाज के लोगों और सिंधुनगर के निवासियों ने पहर के दादा प्रीतपाल सिंह के घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी और इस सफलता को पूरे सिख समाज और भीलवाड़ा के लिए गर्व का क्षण बताया।

🎨

Tags

Next Story