मात्र 50 रुपए का था इनामी: वाटर पार्क में तोड़फोड़ मारपीट के मामले में भीलवाड़ा का मुख्य आरोपी जाट गिरफ्तार

वाटर पार्क में तोड़फोड़ मारपीट के मामले में  भीलवाड़ा का मुख्य आरोपी  जाट गिरफ्तार
X


भीलवाड़ा/ चित्तौड़गढ़ जिले की गंगरार थाना पुलिस ने चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे पर किंग वाटर पार्क में तोड़फोड़ मारपीट करने वाला भीलवाड़ा के हलेड निवासी मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी रोशन जाट पर SP ने मात्र 50 रुपए के इनाम की घोषणा की थी। पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया हैं। जिससे पूछताछ, आगे की जांच और हथियार बरामदगी की कोशिश की जा रही हैं। पुलिस ने पहले ही रोशन जाट के 2 बैंक खातों को फ्रिज करवा दिया था और 2 डंपर भी जब्त कर लिए गए।एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि 6 जून को चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाईवे पर स्थित किंग्स वाटर पार्क में एंट्री को लेकर हुए झगड़े के बाद तोड़फोड़ की घटना हुई है। इसके बाद मनोमय धागा फैक्ट्री में आगजनी की भी घटना हुई। इसमें कई आरोपियों शामिल थे। औद्योगिक क्षेत्र सोनियाणा में हुई घटनाओं में वांछित आरोपियों की तलाश शुरू की थी। पुलिस ने क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण करने व शांति कायम रखने तथा शेष आरोपियों की तलाश के लिए औद्योगिक क्षेत्र सोनियाणा में एक अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की थी।

एएसपी (सिकाऊ) मुकेश सांखला ने बताया कि जिला विशेष टीम ने मुख्य आरोपी भीलवाड़ा जिले के हलेड निवासी रोशन लाल पुत्र छोटू जाट को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी रोशन जाट पर एसपी ने सिर्फ 50 रुपए का इनाम रखा था। जिसने मौके पर फायरिंग की थी। रोशन जाट तीनों मामले के अलावा सदर चित्तौड़गढ़ के अंतर्गत अवैध बजरी परिवहन के दौरान चामटी खेड़ा निवासी राहुल मीणा के साथ लेनदेन की बात को लेकर मारपीट की थी। उस मामले में वांछित था।

Next Story