भीलवाड़ा की 400 मीटर रिले टीम उपविजेता, शिक्षक खिलाड़ियों ने बढ़ाया जिले का मान

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय आमापुरा, बारां में आयोजित 36वीं राज्य स्तरीय शिक्षक क्रीड़ा प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले की एथलेटिक्स 400 मीटर रिले टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया है।
इस रिले टीम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लसाड़िया कोटड़ी के वरिष्ठ अध्यापक हेमराज सिंह राठौड़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपपुरा शाहपुरा के अध्यापक दिनेश कुमार कहार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुढ़ा सहाड़ा के अध्यापक कालूलाल जाट तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिकराई सहाड़ा के अध्यापक कुलदीप चौधरी शामिल रहे। राज्य स्तर पर इस उपलब्धि से भीलवाड़ा जिले का नाम गौरवान्वित हुआ है।
प्रतियोगिता में व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भी जिले के शिक्षकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वरिष्ठ अध्यापक हेमराज सिंह राठौड़ ने 200 मीटर दौड़ में चौथा स्थान प्राप्त किया, वहीं अध्यापक दिनेश कुमार कहार ने 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर जिले को बड़ी सफलता दिलाई।
इस उपलब्धि पर जिले के शिक्षा जगत में खुशी की लहर है। स्टाफ साथियों एवं सहयोगियों ने सभी शिक्षक खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
