भीम आर्मी का प्रदर्शन: शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका, इस्तीफे की मांग
भीलवाड़ा। झालावाड़ में स्कूल भवन गिरने से मासूम छात्रों की दर्दनाक मौत के मामले में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने आज भीलवाड़ा में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका।
प्रदर्शनकारियों ने झालावाड़ में हुई इस दुखद घटना के लिए शिक्षा मंत्री को जिम्मेदार ठहराया और उनसे इस्तीफे की मांग की। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा, जिसमें घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार को स्कूलों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही मांग कि मृतक छात्रों को एक एक करोड़ व घायलों को पचास पचास लाख रुपए की सहायता दी जाये।
ज्ञापन देने वालों में पंकज डीडवाना जिला अध्यक्ष भीम आर्मी, मोतीलाल सिंघानिया जिला संयोजक संविधान बचाओं संघर्ष समिति, चिरंजी लाल बरौलिया जिला अध्यक्ष आज समाज पार्टी, चंद्र प्रकाश लोहार जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, एडवोकेट कन्हैया लाल रेगर, मनोहर लाल बैरवा, चांदमल, लोकेश सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
