भीमगंज बस्ती का भव्य हिंदू सम्मेलन 25 जनवरी को

भीलवाड़ा। भदादा मोहल्ला ,कृष्ण मोहल्ला , नाडी मोहल्ला धान मंडी ,कोलीपाडा खटीक मोहल्ला, भंडारी गली, कसारा बाजार आदि क्षेत्रों से बनी भीमगंज बस्ती का चार दिवसीय भव्य और विराट हिंदू सम्मेलन 22 से 25 जनवरी को तय हो गया है। मीडिया प्रभारी आशीष पाराशर ने बताया की इसके निमित्त पत्रक विमोचन का कार्यक्रम दूधाधारी गोपाल मंदिर मे आज रात्रि 8:30 बजे हुआ। विमोचन संत कल्याण महाराज दूधाधारी मंदिर के कर कमलो द्वारा और आशीर्वचन से हुआ।
क्षेत्र के बन्धुओं के द्वारा बनाई गई आयोजन समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी ने बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर दी गई है|इसके क्रियान्वयन के लिए विभिन्न टोलिया बना दी गई है। जिसमें प्रभात फेरी, मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ, विशाल सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या, दिल्ली की कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, भव्य शोभा यात्रा ,कलश यात्रा, झांकियां आदि सम्मिलित है ।
बस्ती के संरक्षक मंडल में संत कल्याण जी महाराज ,रमेश खोईवाल,उदय लाल समदानी ,मार्गदर्शन मंडल में विनोद खटोड़ , दिनेश पुरोहित ,उपाध्यक्ष मंडल में कैलाश भदादा रघुनाथ निवार वाले, नवरत्न कोली, दिनेश सेन ,ऋषभ पोरवाल , महावीर जैन, हरि ओम अग्रवाल,
आयोजन के कोषाध्यक्ष अशोक कसारा, मदन लाठी और पवन अग्रवाल, अर्जुन सेन, नंदलाल माली, शिव सेन , संजय गग्गड आदि उपस्थित थे।
क्रियान्वन टोली के अक्षय शर्मा और कन्हैया सेन ने अपील की है कि इस कार्यक्रम में सभी बस्ती जन तन मन और धन से सहयोग करें। बस्ती संयोजक लोकेश समदानी ने बताया कि बस्ती के 27 जाति बिरादरी के लगभग 4000 लोगों का सामूहिक एक संगत एक पंगत महाप्रसाद गोपाल मंदिर प्रांगण में रहेगा।
मातृशक्ति में लक्ष्मी पुरोहित ,सुमन जोशी, रेखा समदानी, रेनू सेन, रानी सेन, ज्योति जैन,अलका पाठक , साधना सोनी , शांता डाड , निर्मला सोनी, पार्वती गोस्वामी, सरोज समदानी आदि कलश यात्रा और भजन संध्या सुंदरकांड पाठ टोली में शामिल है।
